राज चौधरी, पठानकोट :
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सेंटरो पर वैक्सीन लगवाने हेतु जुट रही लोगों की भीड़ को देखते हुए और लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा उनके नजदीक के केंद्रों पर देने हेतु सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन की पहल पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन पायलट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोडल आॅफिसर डॉक्टर ओपी विग के निर्देशन में एएनएम सृष्टा और आशा वर्कर रेखा रानी द्वारा लोगों का टीकाकरण किया गया। विक्रम महाजन की अपील पर काफी बड़े स्तर पर लोगों ने इस टीकाकरण अभियान का लाभ उठाया। टीम विक्रम महाजन ने इस पूरे कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिन्होंने 1 दिन पहले घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
विक्रम महाजन ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप से यहां नत्थू नगर, पूर्ण नगर, सुंदर नगर, बैंक कॉलोनी आदि से आए लोगों को लाभ हुआ वही आसपास के क्षेत्र के लोग जो कि समय के अभाव या अन्य कारणों से अभी तक टीकाकरण नहीं करवा पाए थे, उन्होंने इस वैक्सीनेशन कैंप का लाभ उठाया। सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन ने कहा कि जल्द ही इस प्रकार का टीकाकरण कैंप लगवाया जाएगा ताकि कि किन्ही कारणों से वंचित रह गए लोग कैंप का लाभ उठा सकें ।
आज के इस वैक्सीनेशन कैंप में 439 लोगों ने टीकाकरण करवाया जिसमें 362 लोगों को फर्स्ट डोज और 77 लोगों को दूसरी डोज लगी। इस सफल वैक्सीनेशन कैंप के लिए जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया वहीं पर पायलट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजमेंट का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों की भी सराहना की।
इस अवसर पर प्रथम महाजन, करण प्रीत सिंह, जसबीर सिंह, संदीप सिंह, साहिल, अभिषेक शर्मा,रमन शर्मा, सूरज, शुभम, अम्मू ,शिवम, सिमरन, मिलन, जसविंदर सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.