नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के सतनाली सोहड़ी मार्ग पर बीती शाम हुए सड़क हादसे में एक लगभग 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का मंगलवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ओमप्रकाश ने दी शिकायत में बताया कि बीती शाम उसके भाई अजीत सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसेमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।