Punjab Crime News : एक दिन में 43 नशा तस्कर गिरफ्तार

0
110
Punjab Crime News : एक दिन में 43 नशा तस्कर गिरफ्तार
Punjab Crime News : एक दिन में 43 नशा तस्कर गिरफ्तार

27 एफआईआर, 776 ग्राम हेरोइन, 14 किलो अफीम और 4.6 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : सीएम भगवंत सिंह मान के प्रदेश में नशे के खिलाफ अंतिम जंग के ऐलान के बाद पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक जांच अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलते पुलिस ने एक ही दिन में छापेमारी करते हुए प्रदेश भर से 43 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा।

510 जगह की छापेमारी

पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 510 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 27 एफआईआर दर्ज कर 43 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मात्र दो दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 333 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 776 ग्राम हेरोइन, 14 किलो अफीम, 38 किलो भुक्की, 2615 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 4.60 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा अभियान

यह आॅपरेशन डीजीपी पंजाब, गौरव यादव के निदेर्शानुसार राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आगामी तीन महीनों में पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

619 संदिग्ध लोगों की जांच की

इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 101 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 2000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 300 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की और दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 619 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Avalanche Update : माना हिमस्खलन बचाव अभियान समाप्त

ये भी पढ़ें : Breaking Hindi News : मुश्किल में फंसी पूर्व सेबी अध्यक्ष माधवी