Aaj Samaj (आज समाज),41st Drug De-addiction Awareness Program, पानीपत : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लों साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुलकाना में एक दिवसीय 41 वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने यह कार्यक्रम आयोजित किया।
  • युवा पीढ़ी हुक्का और इ-हुके की ओर आकर्षित होकर अपने जीवन को नष्ट करने में तुली हुई है : डॉ. वर्मा

नशे के कारण उजड़ रहे हैं परिवार

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों के साथ संवाद शैली में नशे जैसी भयंकर बुराई पर चर्चा करते हुए उन्हें नशे के प्रभावों बारे अवगत कराया। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी हुक्का और इ-हुके की ओर आकर्षित होकर अपने जीवन को नष्ट करने में तुली हुई है। विद्यार्थियों से बातचीत के माध्यम से नशे के बारे में उनके विचारों को जानकार उन्हें विभिन्न स्थानों पर नशे के कारण हो रही घटनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि नशे के कारण किस प्रकार परिवार उजड़ रहे हैं। नशा के दो रूप होने का वर्णन करते हुए बताया कि नशा दोनों ही अवस्थाओं में मनुष्य के लिए घातक है। ड्रग्स के बारे में बताते हुए कहा कि अधिकतर ड्रग्स देश में विदेशों से आ रही है और भारत सरकार हर प्रकार से नशा मुक्त भारत करने के लिए कृतसंकल्प है।

विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार नशा मुक्त हरियाणा को लेकर ठोस कार्य कर रही है। फलस्वरूप हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया गया है। पिछले वर्ष हरियाणा सरकार द्वारा अनेक ऐसे नशा तस्करों की संपत्ति पर पीला पंजा चलाया है जो नशे तस्करी में संलिप्त थे। उनकी सम्पति को जब्त करने के उपरांत अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 9050891508 पुरे हरियाणा के लिए हेल्पलाइन नंबर है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं दे सकता है और नशा छोड़ने वाले भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक 520 से अधिक लोगों का निःशुल्क नशा मुक्ति केंद्र में उपचार कराया है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर प्राचार्य जुगल किशोर एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे।