- 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी
- प्रदेश में पशु चिकित्सालय काल सेंटर 24X7 टोल फ्री नंबर 1962 का शुभारंभ
- 11.20 करोड़ की 70 मोबाइल पशुधन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Aaj Samaj (आज समाज),Governor Shri Bandaru Dattatreya,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को जिला महेंद्रगढ़ के गांव जाट-पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तीन दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रदेश के पशुपालकों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 11.20 करोड़ रुपए की लागत की 70 मोबाइल पशुधन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने लैपटॉप का बटन दबाकर प्रदेश में पशु चिकित्सालय काल सेंटर 24X7 टोल फ्री नंबर 1962 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल भी मौजूद थे।
पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श की सुविधा भी होगी उपलब्ध
इन चिकित्सायुक्त मोबाईल वैन को कॉल सेंटर से जोड़ा गया है। जीपीएस युक्त इन मोबाईल वैन से पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना के तहत पशु पालकों को मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा के साथ ही पशु चिकित्सालय काल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर परामर्श भी दिया जाएगा।
इन वाहनों के माध्यम से बीमार पशुओं को घर–घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा। अब प्रदेश का कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेंगे और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे। इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। डेयरी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को इस वैन के माध्यम से पशुओं को घर-घर चिकित्सा देना आसान होगा। इससे पहले प्रदेश में ऐसी 20 मोबाइल पशुधन एंबुलेंस मौजूद थीं। अब इनका बेड़ा बढ़कर 90 हो गया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, सांसद चौ धर्मबीर सिंह, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
- Governor Shri Bandaru Dattatreya : राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने किया हकेवि के स्टॉल का भ्रमण
- Haryana Internet Service: हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल
Connect With Us: Twitter Facebook