40th Covid Vaccination Camp वैद्य केसरदास सेवा समिति ने लगाया हैल्थ चौकअप और 40वॉ कोविड वैक्सीनेशन कैम्प

0
578
40th Covid Vaccination Camp

40th Covid Vaccination Camp

आज समाज डिजिटल, रोहतक
वैद्य केसर दास सेवा समिति की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप और 41वॉ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन सावन बैंकट हाल के सामने वैद्य केसर दास लैब में किया गया। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि आज हेल्थ चेकअप कैंप में 75 लोगो का टेस्ट डाक्टर सिधार्थ व क्षितिज द्वारा किया गया तथा आयुर्वेदिक दवाइयां मुफत दी गई और इसके सााथ-साथ कोविशीलड एवम कोवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज वीना सिंधवानी द्वारा लगाई गई। इस अवसर पर विनोद जुनेजा, संजीव सचदेवा, जय सिंधवानी, आकाश सिंधवानी, कुणाल जुनेजा, प्रकाश चन्द मिश्रा मोहन सिंधवानी आदि मौजूद रहे समिति की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप 17 अप्रैल को सावन पैलेस के सामने किया जाएगा।

Read Also : PM Modi ने किया पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ

Also Read :  यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग

Connect With Us: Twitter Facebook