- 130 लोगों ने अपनी आंखें चैक करवाईं
आज समाज डिजिटल ,अंबाला:
पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को श्री सनातन धर्म हरि मंदिर धर्मशाला, नजदीक गौरी शंकर मंदिर, वार्ड नं. 8 में लगाया गया। कैंप का 409 लोगों ने लाभ उठाया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए।
फूलों के हार पहनाकर शर्मा दम्पत्ति का किया शानदार स्वागत
कैंप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा एवं उनकी पत्नि मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। लोगों ने फूलों के हार पहनाकर शर्मा दम्पत्ति का शानदार स्वागत किया। पं. विनोद शर्मा ने सर्वप्रथम मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पत किया व दोनों ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात शर्मा दम्पत्ति मैडीकल कैंप में पहुंचे। कैंप में विनीत भाई व उसक साथियों ने पं. विनोद शर्मा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। शर्मा दम्पति ने कैंप में आए डाक्टरों व उनकी टीम से मुलाकात की व उनकी हौंसलाअफजाई की।
लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड व परिवार पहचान पत्र भी मौके पर बनवाए
कैंप में संजीवनी अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ओ.पी.आर्या ने लोगों ने 130 लोगों की आंखें जाचीं व उन्हें परामर्श दिया इनमें से 12 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनके लैंस संजीवनी अस्पताल में मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवा दिए जाएंगे। वहीं, जिंदल हैल्थ केयर सैंटर से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आर.सी. जिंदल ने 83 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। एम्पायर क्लीनिक अम्बाला शहर से डा. सतिंद्र सिंह ने 51 लोगों का स्वास्थ्य जांचा व उन्हें परामर्श दिया। कैंप में 104 लोगों ने अपने रक्त की जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द ही सौंप दी जाएगी। कैंप में 20 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड व 10 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनवाए।
लोगों ने पं.केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट, पं. विनोद शर्मा व अम्बाला शहर की मेयर शक्तिदरानी शर्मा का तहेदिल से धन्यवाद किया। गौरतलब है कि पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट शहरों व गांवों में लगातार नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही अब कई दिनों तक शहर के वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने व परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए भी कैम्पों का आयोजन किया गया, जिनका सैंकड़ों लोग लाभ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : पुलिस अकादमी मधुबन में पुलिसकर्मियो के लिए किया गया क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा
Connect With Us: Twitter Facebook