चंडीगढ़।
हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव के सचिव संदीप कुमार ने बताया कि एचएसजीपीसी चुनाव में नोटा का प्रयोग होगा। चुनाव में ईवीएम का प्रयोग होगा, लेकिन वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं होगा। 40 वार्ड में से सबसे ज्यादा सिरसा जिले में 9 वार्ड हैं और 406 बूथों से 94 बूथ अकेले सिरसा में हैं। चुनाव मैदान में 165 उम्मीदवार थे, जिनमें से टोहाना-वार्ड 25 में अमनप्रीत को निर्विरोध चुना गया है। अब 164 उम्मीदवारों में से 7 महिला उम्मीदवार और 157 पुरुष उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
कुल 3 लाख 65 हजार 184 मतदाता हैं, जिनमें से एक लाख 65 हजार 301 पुरुष और एक लाख 90 हजार 882 महिला और एक अन्य मतदाता है। चुनाव में 1500 के करीब पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे, प्रत्येक बूथ पर लगभग 4 से 5 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी ( बाहरी फोर्स की नहीं रहेगी कहीं भी ड्यूटी ) रहेगी और डेढ़ हजार के करीब ही सरकारी कर्मियों की ड्यूटी चुनाव करवाने में रहेगी। सुबह 8 बजे से 5 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है, उसके बाद वोटों की गिनती शुरू कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।