400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji, गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को लेकर मेयर कार्यालय में हुई बैठक

0
515
400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji
400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji: सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में सेक्टर 13-17 स्थित मेयर कार्यालय में आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में आयोजित प्रदेश सरकार द्वारा गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। बैठक के उपरांत सांसद संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भव्य रूप से प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम किसी राजनैतिक पार्टी का न होकर गुरूओं के प्रति एक सच्ची श्रद्धा के साथ प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इसलिए इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विपक्ष के नेताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji

 

400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji
400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji

प्रात: 9 बजे प्रकाश समागम के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी

उन्होंने बताया कि आगामी 24 अप्रैल दिन रविवार को प्रात: 9 बजे गुरू जी के प्रकाश समागम के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी, उसके बाद साध संगत की इच्छानुसार देर रात्रि तक प्रारम्भ रहेगा। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji मेयर अवनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सरकार की एक अच्छी सोच के कारण ही प्रदेश ही नहीं, जबकि पूरे देशभर में सभी धर्मों के गुरूओं की जन्म व पुण्य तिथि को प्रदेश व देश की सरकार द्वारा एक भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

विभिन्न संगठनों द्वारा एक अच्छी मेजबानी का परिचय दिया जा रहा है

उन्होंने बताया कि पानीपत में होने वाले गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में पूरे शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा एक अच्छी मेजबानी का परिचय दिया जा रहा है। विभिन्न संगठनों के लोग इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं।  शहर के अंदर सभी गुरूद्वारों को सजाकर एक बड़े त्यौहार के रूप में संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से तीन दिन पहले ही अर्थात 20 अप्रैल से कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रदर्शनियों के स्टाल लगाकर गुरूओं के बलिदानों व उनके जीवन के बारे में दर्शाया जाएगा ताकि आज के युवाओं को प्रेरित किया जा सके। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji

लगभग 60 एकड़ से अधिक जमीन पर तैयार किया जा रहा है पार्किंग स्थल

जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बैठक के उपरांत कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी तैयारियां की जा रही हैं। पार्किंग स्थल लगभग 60 एकड़ से अधिक जमीन पर तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसी चुनौती के साथ जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। वृद्ध व दिव्यांग लोगों के लिए पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए भी विशेष वाहनों का इंतजाम किया जाएगा। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji
पूरा पंडांल व पार्किंग स्थल सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा
पूरा पंडांल व पार्किंग स्थल सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की शरारत न कर सकें। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स के अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के सेवादारों की भी डयूटियां नियुक्त की जाएंगी। इस अवसर पर निगम आयुक्त आरके सिंह, डीआईपीआरओ कुलदीप बांगड़, परमिन्द्र चावला, मनप्रीत सिंह व सिक्ख धर्म के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur Ji