आज समाज डिजिटल,पानीपत:
400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur: सांसद संजय भाटिया ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में प्रस्तावित समारोह की तैयारियों के दृष्टिगत सोमवार को स्थानीय सैक्टर 13-17 में विभिन्न गणमान्यों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए समन्वय स्थापित कर काम करें। गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में पानीपत में होने वाले कार्यक्रम को आगामी 24 अप्रैल को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में दूर-दूर से साध संगत शिरकत करेगी। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur
Read Also : इन चीजों के परहेज से स्किन की समस्या का हो सकता है समाधान Skin Problems Solution
व्यवस्थाओं में कोई कमी ना रहे : सांसद संजय भाटिया
सांसद भाटिया ने कहा कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं में कोई कमी ना रहे। कार्यक्रम में पूज्य संतों और अन्य प्रमुख सख्सियतों के मार्ग की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक अमले को मुस्तैद करें। साध संगत के कार्यक्रम स्थल तक पंहुचने के रास्तों की व्यवस्थाओं के लिए भी सम्बंधित अधिकारी गति से काम करें। कार्यक्रम स्थल पर साध संगत के लिए लंगर व पेयजल की व्यवस्थाएं सही हों इसका भी ध्यान रखा जाए। सम्भावित संख्या को देखते हुए प्रर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था भी की जाए।
Also Read : आप ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान
प्रवेश द्वार 100 फिट चौड़ा होगा
उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश द्वार 100 फिट चौड़ा होगा। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur बाहर से आने वाली साध संगत टोल की तरफ से होते हुए सैक्टर 13-17 में कार्यक्रम स्थल पर पंहुचेगी। पानीपत जिला के स्थानीय लोग बरसत रोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आएंगे।
ये रहे मौजूद 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur
इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, पूर्व विधायक सरदार बख्शीश सिंह, पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, मुख्यमंत्री के पूर्ण राजनैतिक सलाहरकार जगदीश चौपड़ा, हरपाल सिंह, नितिसैन भाटिया, हरभजन निगदू, उपायुक्त सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम विरेन्द्र कुमार ढूल, ईओ एचएसवीपी अनुपमा मलिक इत्यादि उपस्थित रहे। इससे पूर्व सांसद संजय भाटिया ने स्थानीय लघु सचिवालय में उपरोक्त विषय पर बैठक कर विचार-विमर्श भी किए जिसमें विधायक प्रमोद विज, महिपाल ढांडा भी उपस्थित रहे। 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur
Read More : गर्मियों में गुड लुकिंग और स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये समर फैशन टिप्स Fashion Tips For Summer
Read More : कम समय में नींद पूरी कैसे करें How To Get Sleep In Less Time