श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने की जूते चप्पल की सेवा

0
409
400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

आज समाज डिजिटल,पानीपत:

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व पर सेक्टर 13,17 में मुस्लिम समाज के युवाओं ने सेवा की जो की जूते चप्पल की सेवा की। सिख साहिबान को पानी पिलाया। मुस्लिम सेवादारों के पानीपत प्रशासन की ओर से पहचान पत्र दिए गए थे। समुदाय के सभी सेवादार सुबह 9.30 से 3.30 तक अपनी सेवा में जुटे रहे।

 मुख्यमंत्री ने चखा लंगर, 4 ऐलान भी किए

 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

रमज़ान के महीने मे कायम की मिसाल 

 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

सिख साहिबान ने इन लोगों के अपने मोबाइल में फोटो लिए एकता और भाईचारे के इस काम ने रमज़ान के महीने मे एक मिसाल कायम की। इस मौके पर एडवोकेट इरफ़ान अली, लियाकत अंसारी, मुजीब सोहैल मंसूरी, जमील अहमद, समीर असलम, शौकत अली, रफाकात व रिहाना मंसूरी रहे। हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयर मैन चौधरी जाकिर हुसैन ने व चौधरी रफकत जिला अध्यक्ष पानीपत ने भी हमारे टेंट में आकर सभी साथियों का हौसला बढ़ाया।

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम के लिए दो दिन पहले रैली निकालकर किया था जागरूक

ये भी पढ़ें : प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी से बाबा बंदा बहादुर जी तक का इतिहास
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण
  • TAGS
  • No tags found for this post.