श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व का निमंत्रण देने के लिए प्रचार वाहन को डीसी ने दिखाई हरी झंडी 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

0
412
400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

मनोज वर्मा, कैथल:

400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji: हिंद की चादर श्री गुरू तेग बहादुुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर 24 अप्रैल को पानीपत में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला वासियों को आमंत्रित करने के लिए सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस वाहन को उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला प्रशासन ने की  संगत को पानीपत तक ले जाने व लाने की व्यवस्था 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

उपायुक्त ने कहा कि, श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर जिला की संगत को आमंत्रित करने के लिए गांव-गांव जाकर विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आगामी 24 अप्रैल को पानीपत के सैक्टर 13-17 ग्राउंड में होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में संगत पहुंचकर हाजरी भरकर गुरू घर की बख्शीशें प्राप्त करेगी। जिला प्रशासन द्वारा संगत को पानीपत तक ले जाने व लाने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला परिषद को नोडल अधिकारी सुरेश राविश, जबकि डीआईपीआरओ को सदस्य सचिव बनाया गया है। इस मौके पर नगराधीश गुलजार अहमद, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook