एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
303
एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरू श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर 24 अप्रैल को पानीपत के सैक्टर 13/17 में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल व आईजी करनाल रेंज सतेंद्र कुमार गुप्ता आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देष दिए। इस दौरान डीआईजी सीआईडी शशांक आनंद, उपायुक्त सुशील सारवान व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन एवं अन्य अधिकारी मौजूद भी रहे।

सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देष दिए

इससे पहले एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ मिटींग कर सुरक्षा संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देष दिए। उन्होंने रुट प्लान को लेकर भी आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में आने वाली साध-संगत को किसी भी तरह की परेशानी नही होनी चाहिए। इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों बारे एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल को बारिकी से अवगत करवाया। उन्होने बताया सुरक्षा को लेकर समय रहते सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पर्याप्त संख्या में अधिकारियों व पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तैनात किया गया है।

 

एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

विभिन्न मार्गों पर 20 जगह नाके लगाए

यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ड्यूटियां लगाई गई है। विभिन्न मार्गों पर 20 जगह नाके लगाए गए है। कार्यक्रम स्थल पर गाड़ीयों के लिए पार्किग की भी विशेष रूप से व्यवस्था की गई है, वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था उत्सव स्थल के सामने सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड में कि गई है। पार्किग को 7 जोन में बाटा गया है। वाहनों को पार्किग में केटेगरी वाइज अलग-अलग सेक्टर में प्रवेश दिया जाएगा।

 

एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

22 इंस्पेक्टर सहित 1320 पुलिस कर्मियों को तैनात किया

क्यूआरटी की टीम को तैनात किया गया हैं, सिविल पाश्चात में भी जवानों को तैनात किया गया है। जवानों द्वारा क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है। जवानों की एक कंपनी को रिजर्व के तौर पर तैनात रखा गया है। उन्होने बताया कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा के लिए कड़े पुख्ता प्रंबध किए गए है। कार्यक्रम में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर 8 पर्यवेक्षण अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपने के साथ ही 22 इंस्पेक्टर सहित 1320 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।