400th Prakash Parv, 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए एक निष्पादन कमेटी गठित

0
522
400th Prakash Parv
400th Prakash Parv

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

400th Prakash Parv: उपायुक्त सुशील सारवान ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए आदेश जारी कर एक निष्पादन कमेटी गठित की है। इस निष्पादन कमेटी के रूप में सिविल विंग के लोक निर्माण बी एण्ड आर विभाग के उप मण्डल अभियंता रामपाल सिंह-मो बाइल न: 9416222300, सिविल विंग के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा-मोबाइल न: 9354917333, सिविल विंग के कनिष्ठ अभियंता तरूण साहनी-मोबाइल न: 8950975445, विद्युत विंग से लोक निर्माण विभाग के उप मण्डल अभियंता नवीन राठी-मो बाइल न: 8059090035 आदि। 400th Prakash Parv

अधिकारियों की समिति गठित

विद्युत विंग के लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार-मोबाइल न: 9050620475, लोक निर्माण विभाग से उप मण्डल अभियंता सतबीर सिंह मोबाइल न: 9034260096, लोक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियंता नवीन मोबाइल न: 8816000093, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)के कनिष्ठ अभियंता हुकम सिंह-मोबाइल न: 9254276800  व कनिष्ठ अभियंता रिकी छौक्कर-मोबाइल न:7876779294 तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम(यूएचबीवीएन)से उप मण्डल अभियंता रमेश खटटर-मोबाइल न: 9354919029 व कनिष्ठ  अभियंता राजकुमार-मोबाइल न: 8222088044 आदि अधिकारियों की समिति गठित की गई है। 400th Prakash Parv

आगाामी 24 अप्रैल को स्थानीय सेक्टर 13-17 ग्राउण्ड में होगा आयोजन

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने आगाामी 24 अप्रैल को स्थानीय सेक्टर 13-17 ग्राउण्ड में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का निर्णय लिया है।  इस प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए कार्यक्रम प्रबंधन समिति के रूप में और पूर्ण व्यवस्था  सुनिश्चिित करने के लिए एक उप-समिति का गठन हरियाणा सरकार के सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के सचिव द्वारा पहले ही किया जा चुका है। 400th Prakash Parv

 

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook