बीरभूम : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले जीस तेजी के साथ टीएमसी छोड़कर नेता और कर्मी भाजपा में शामिल हुए थे, उसी तरह से अब भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में जाने का दौर शुरू हो गया है। एक दिन पहले हुगली के खाना कुल में सिर मुंडवा कर सैकड़ों लोगों द्वारा भाजपा से टीएमसी में जाने की घटना के बाद अब इसी तरह का मामला बीरभूम जिले के मयूरेश्वर इलाके से सामने आया है । यहां करीब चार हजार भाजपा कर्मियों ने आज भाजपा छोड़कर टीएमसी की सदस्यता ली। इस दौरान इन भाजपा कर्मियों ने हाथों में तुलसी पत्ता, दूब घास और धान लेकर बकायदा शपथ पाठ किया कि इसके बाद वह कभी भी टीएमसी छोड़कर नहीं जाएंगे, और अगर जाते हैं तो जो भी सजा दी जाएगी उसे वह लोग नतमस्तक होकर लेंगे।