प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
गांव खारवन में ओट आसरा सेवा समिति व माझा पहलवान ट्रांसपोर्ट सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में 400 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। इस कैंप में कारज सिंह सिंधु मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जिनको समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कैंंप में खारवन समेत आसपास के लोगों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने वाले महिलाओं व पुरषों की काफी भीड़ रही और समिति के सदस्यों द्वारा भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाई और टीकाकरण कैंप में पहुंचे लोगों का टीकाकरण करने में सहायता की। कारज सिंह संधू ने बताया कि समिति की तरफ से अब तक 5 कैंप लगवाए चुके है और आज छटा कैंप लगाया जा रहा है। जिसमे 400 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि अब तक समिति द्वारा केम्प लगाकर सैंकडो लोगों को टीका लगवाया जा चुका है और आगे भी इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर कारज सिंह संधू, दिलराज सिंह संधू, सतविंदर सिंह चावला, डा.सन्नी डेंटल सर्जन, चंचल मक्कड़, चरणदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह नारंग, हरप्रीत सिंह, गगनजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, जसकीरत सिंह, गुरबाज सिंह संधू, त्रिलोचन सिंह, सुधांशु आदि मौजूद रहे।