युपी की महिला का मिला आधार कार्ड

प्रवीन दतौड़ ,सांपला:
दिल्ली से रोहतक की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से करीब 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाने के बाद शव को रोहतक पीजीआई पहुंचाया । जीआरपीएफ बहादुरगढ़ के हेड कांस्टेबल रवि कुमार ने बताया की शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे उनको सूचना मिली की इस्माइला व खरावड़ रेलवे स्टेशन के बीच करीब 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है।
सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा । शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया । लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी । आवश्यक कार्रवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के पीजीआई पहुंचाया गया । मृतक की जेब में यूपी की एक महिला का आधार कार्ड मिला। पुलिस ने संबधित महिला से जब संपर्क किया तो महिला ने बताया कि वह मृतक को नहीं जानती। वहीं मृतक की जेब में कई तांत्रिकों के मोबाइल नंबर भी मिले।