सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के विरोध में पटवारियों ने छोड़ा काम
(आज समाज) झज्जर: हरियाणा सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के बाद से ही पटवारियों के कामकाज छोड़ दिया है। जिस कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटवारियों के विरोध से तहसीलों में रजिस्ट्रियां भी होना बंद हो गई हैं। इसी कड़ी में झज्जर जिले के 40 गांव के लोगों के पटवारियों द्वारा किए जा रहे सरकार के विरोध ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

पटवारियों के विरोध से अब इन गांव में रेवेन्यू रिकॉर्ड के बिना रजिस्ट्रियां भी होना बंद हो गई हैं। साथ ही पटवारियों के माध्यम से होने वाला कोई भी कार्य अब अटक गया है। पटवारियों द्वारा सरकार के विरोध में अतिरिक्त सर्कल के कार्य छोड़ने के कारण फरवरी माह में होने वाली फसलों की गिरदावरी भी नहीं होगी। पटवारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की वायरल लिस्ट को लेकर लगातार विरोध जारी है। पटवारियों को उनके सर्कल से बाहर का काम दिया गया था सबने उसे छोड़ दिया है और सिर्फ अपने अधिकृत क्षेत्र का ही काम कर रहे हैं।

अतिरिक्त कार्य करने से किया मना

पटवारियों के हिस्से जो गांव आते हैं उनमें काम सुचारू रूप से जारी रहेगा। जिन पटवारियों के पास अतिरिक्त क्षेत्र हैं वे उन गांवों का कोई भी कार्य नहीं करेंगे। अतिरिक्त कार्यभार में जिले के 40 गांव ऐसे हैं जो पटवारियों के विरोध के चलते उनसे संबंधित कामों से वंचित रहेंगे। उन 40 गांवों में फरवरी में होने वाली फसलों की गिरदावरी भी प्रभावित होगी। बीते दिनों हरियाणा में पटवारियों के भ्रष्ट होने की नाम सहित एक लिस्ट जारी हुई थी जो कि जिले के डीसी को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात थी। उसी का विरोध पटवारियों ने प्रदेश स्तर पर जारी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है हरी झंडी