महाराष्ट्र में उठापटक के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों में पार्टी प्रमुख शरद पवार के अलावा प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, नवाब मलिक के नाम शामिल हैं। इनके साथ ही पार्टी और भी कई नेता प्रचार में शामिल होने वाले हैं। एनसीपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और अब प्रचार अभियान जोरशोर से शुरू होगा। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मालूम हो कि महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला भाजपा-शिवसेना वाले गठबंधन एनडीए और कांग्रेस-एनसीपी वाले गठबंधन के बीच है। महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को मतदान होना है, जबकि 24 को मतगणना है। यानी 24 को चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे और तय हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।