Haryana Assembly Session: 40 विधायक पहली बार लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ

0
95
40 विधायक पहली बार लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ
Haryana Assembly Session: 40 विधायक पहली बार लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ

कालका से भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा भी पहली बार लेंगी विधायक पद की शपथ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार के इस कार्यकाल का पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकार को शपथ दिलवाकर शुरू की जाएगी। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सभी नव निर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। विधानसभा के इस सत्र की सबसे खास बात यह है कि अबकी बार नवनिर्वाचित 40 विधायक पहली बार पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। वहीं आज से शुरू होने वाले विधानसभा के दौरान ही विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का ऐलान होगा।

गत दिवस मुख्यमंत्री आवास पर हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद पर नियुक्ति को लेकर विधायकों के नाम पर चर्चा हुई। दोनों पदों पर विधायकों के नाम फाइनल हो चुके है। ऐसा कहा जा रहा है कि आज शुरू होने वाले सत्र के दौरान ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का ऐलान किया जाएगा। करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे। वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है।

कांग्रेस और भाजपा के यह विधायक पहली बार लेंगे शपथ

भाजपा की ओर से पहली बार शपथ लेने वाले विधायकों में शक्ति रानी शर्मा, अनिल यादव, अरविंद कुमार, श्रुति चौधरी, सुनील सतपाल सांगवान, उमेद सिंह, योगिंदर सिंह, आरती सिंह राव, देवेंद्र अत्री, धनेश अदलखा, गौरव गौत्तम, हरिंदर सिंह, जगमोहन आनंद, कंवर सिंह, कपूर सिंह, कृष्ण कुमार, मनमोहन भड़ाना, मुकेश शर्मा, निखिल मदान, पवन खरखौदा, रणधीर पनिहार, सतीश कुमार फागना व सतपाल जांबा शामिल है। वहीं कांग्रेस की ओर से पहली दफा आदित्य सुरजेवाला, बलराम दांगी, चंद्रप्रकाश, देवेंद्र हंस, गोकुल सेतिया, जस्सी पेटवाड़, मनदीप चट्ठा, मंजू चौधरी, मोहम्मद इजराइल, पूजा, राजबीर फरटिया, विकास सहारन और वीनेश फोगाट पहली बार विधायक पद की शपथ लेंगी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा का सत्र आज, कांग्रेस विधायक दिलाएंगे सभी को शपथ