40 civilians killed by targets during attack on Taliban targets: तालिबान के ठिकानों पर हमले के दौरान निशाना चुकने से हुई 40 नागरिकों की मौत

0
221

नई दिल्ली। तालिबान पर सोमवार को किए गए हमलों में कम से कम 40 नागरिक मारे गए। ये जानकारी अफगान अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों के अनुसार ये लोग एक शादी के समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता रद्द हो जाने के बाद अफगानिस्तान में हिंसा और बढ़ गई है। प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्लाह अफगान के मुताबिक मूसा काला के विभिन्न इलाकों में दो अलग-अलग हमले किए गए। उन्होंने कहा कि पहले अभियान में छह विदेशी लड़ाके मारे गए, जबकि दूसरा हमला निशाने से चूक गया और 40 लोगों की मौत हो गई।