4 साल से कम उम्र के बच्चों को न सिखाएं स्वीमिंग 

0
320

वाशिंगटन। अमेरिकन अकेडमी ऑफ पेड्रियाट्रिक्स के मुताबिक, बच्चों को 4 साल या इससे अधिक उम्र के बाद स्विमिंग लेसन देने चाहिए। इनके मुताबिक, 4 साल की उम्र से पहले बच्चों को स्विमिंग क्लासेस नहीं देनी चाहिए। दरअसल, इस उम्र तक बच्चे सोचना-समझना शुरू कर देते हैं।

यूके की एक महिला ने छोटे बच्चों को स्विमिंग लेसन देने की शुरूआत की है। लेकिन महिला के इस काम की एक्सपर्ट खूब आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, 33 वर्षीय एम्मा एस्पिनल ने 2013 में अपने 2 साल के बेटे लुई के डूबने के बाद स्विम सर्वाइवल लेसन शुरू किए हैं।

एम्मा स्विम लेसंस में छोटे-छोटे बच्चों और बेबीज़ को पानी में डूबकी लगाकर रोल आउट करते हुए बाहर आना सिखाती है। एम्मा बच्चों को पानी में डूबने से बचाने के लिए ये क्लासेज़ दे रही हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.