आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। उप कृषि निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजी से गिरते भू-जल स्तर की समस्या से निटपने के लिए धान का रकबा घटाने में जुटी हरियाणा सरकार अब धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 4000 रुपये प्रति एकड़ देगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में 6000 एकड़ भूमि पर धान की सीधी बिजाई का लक्ष्य रखा गया है। इस बार इस योजना में किसान को पंजीकरण करने के लिए रकबा की कोई सीमा नहीं होगी। प्रोत्साहन राशि के लिए किसान 30 जून तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
पानी की लागत 15 से 30 प्रतिशत तक कम लगती है
न्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई करने से पानी की लागत 15 से 30 प्रतिशत तक कम लगती है। उन्होंने कहा कि एक किले धान पैदान करने के लिए लगभग 3000 लीटर पानी की आवश्यकता पड़ती है। सीधी बिजाई करने से कम पानी का उपयोग करके भी फसल की अच्छी पैदावार ली जा सकती है। जिसमें पराली प्रबंधन भी समय से किया जा सकेगा जोकि भू-जल संरक्षण और वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी बहुत सहायक साबित होगा।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल