जम्मू-राजौरी राजमार्ग मार्ग पर दिखे 4 संदिग्ध, किश्तवाड़ में विस्फोटक बरामद    

0
433
brief jammu. search
brief jammu. search
आज समाज डिजिटल, जम्मू:
जम्मू। जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर चार संदिग्ध एक कार से जाते हुए देखे गए हैं। संदिग्धों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य घटना में जम्मू शहर के सतवारी चौक इलाके में शनिवार को संदिग्ध बैग मिलने से अफरातफरी का माहौल हो गया। यह बैग सतवारी चौक नाके के पास बरामद किया गया। पुलिस जांच में जुटी है। इसके साथ ही संभाग के किश्तवाड़ जिले में एक विस्फोटक उपकरण मिला है। जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। जिले के कुरिया ब्रिज के पास केशवान रोड पर सेना की 26-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और पुलिस की टीम ने एक एक्सप्लोसिव डिवाइस डिटेक्ट की। घटना की सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई। विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय कर सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।