Jalandhar News : लग्जरी वाहनों के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार

0
95
लग्जरी वाहनों के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार
लग्जरी वाहनों के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार

Jalandhar News (आज समाज)जालंधर : जालंधर देहाती पुलिस ने जालंधर-बटाला हाईवे पर पीछा कर लग्जरी वाहनों के साथ 4 शूटर गिरफ्तार किए हैं। इनकी पहचान जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के शार्प शूटरों के रूप में हुई है।   उनसे बड़ी मात्रा में हथियार और वाहन भी बरामद किए है, जिससे पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान असरात कंठ उर्फ़ साबी, कमलप्रीत सिंह उर्फ़ कोमल बाजवा, परदीप कुमार उर्फ़ गोरा और गुरमीत राज उर्फ़ जुनेजा के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने चार हथियार बरामद किए है जिनमें एक चीनी 7.65 एमएम ग़लॉक, दो .30 बोर का पिस्टल और एक रिवाल्वर शामिल हैं, साथ ही चार ज़िंदा कारतूस और तीन मैगज़ीन तथा उनके दो वाहन महिंद्रा एक्सयूवी (PB-09-3039) और ब्रेज़ा (PB-09-ईपी-7100) भी ज़ब्त किए गए है, जिनका इस्तेमाल अपराध के लिए किया जा रहा था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गैंग के सरगना आसरत कंठ उर्फ़ साबी ने स्वीकार किया कि जब्त किए गए हथियार जग्गू भगवानपुरीया गैंग के गुर्गे अमन उर्फ़ अंडा द्वारा सप्लाई किए गए थे, जो इस समय जर्मनी में रह रहा है। ये हथियार बटाला निवासी संजू उर्फ़ साहिल कुमार द्वारा सप्लाई किए गए थे, जो इस समय जेल में है।

डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखना और गैंग से संबंधित हिंसा सहित कई अपराधिक मामलों में जुड़े हुए है ।