4 people of the family committed suicide by hanging: परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
507

शाहजहांपुर में एक ही परिवार के लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के चार सदस्यों का शव फांसी पर लटके हुए मिले। मरने वालों में 12 साल का बेटा और साल की बच्ची शामिल है। आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी और कर्ज बजह निकल कर सामने आ रही है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा इलाके की है । यहां के रहने वाले अखिलेश गुप्ता मेडिकल का काम करते थे। आज मोहल्ले वालों ने जब घर से किसी को बाहर निकलते नहीं देखा तो अंदर जाकर देखा छत पर परिवार का मुखिया अखिलेश गुप्ता मकान के जाल से लटके हुए मिले। उनकी पत्नी रेशु ग्रिल से  फांसी पर लटकी हुई मिली। इसके अलावा 12 साल का बेटा शिवांक खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ मिला। साल की बच्ची अर्चिता भी खिड़की की ग्रिल से लटकी हुई मिली। घर में ही चाय के चार कप भी मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी बजह निकल कर सामने आ रही है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।