आज समाज डिजिटल,सोनीपत:
4 New Corona Positives Found: उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना के 04 नए पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 01 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हुआ। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार बताया कि अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 58884 हो गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 277 हो गई हैै।

58 हजार 593 कोरोना मरीज ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज

अब तक जिला में 58 हजार 593 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।(4 New Corona Positives Found) उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब कोरोना के 14 एक्टिव केस है, जिसमें से 14 कोरोना पोजिटिव मरीज होम आईसोलेशन में है। जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए व पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।