4 Month old Fetus Found In Panipat : पानीपत के जाटल रोड पर मिला 4 महीने का भ्रूण

0
119
Aaj Samaj (आज समाज), 4 Month old Fetus Found In Panipat, पानीपत :  शहर के अंतर्गत संजय चौक जाटल रोड पर चार माह का भ्रूण मिला है। जीटी रोड व जाताल रोड पर आने जाने वालों का तांता लगा रहता है। एक बड़े निवास के तीन तरफ से मुख्य रास्ता निकलता है आसपास की कॉलोनी की किसी महिला ने चार महीने का भ्रूण यहां गली में कपड़े में लपेटकर फेंक दिया। सूचना मिलने पर आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चार माह के भ्रूण को सिविल अस्पताल में भिजवाया। जहां पंचनामा भरवाकर शव गृह में रखवा दिया है। थाना शहर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। वहीं विभिन्न मुख्य मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है। इससे पहले भी शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रूण मिलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।