गांव दरड़ में झोलाछाप डॉक्टर की गलत दवाई से 4 माह के बच्चे की हुई मौत

0
284
4 month old baby dies due to wrong medicine
4 month old baby dies due to wrong medicine

इशिका ठाकुर,करनाल:

करनाल के गांव दरड़ में झोलाछाप डॉक्टर की गलत दवाई से 4 माह के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों के रोष पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल स्टोर पर बैठे दो लड़कों को राउंडअप कर मामले की जांच शुरू कर दी। मुख्य आरोपी फरार 3 पर केस दर्ज।

झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक चला रहा था

4 month old baby dies due to wrong medicine
4 month old baby dies due to wrong medicine

जानकारी के अनुसार करनाल के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले एक कंपाउंडर ने गांव दरड़ में मेडिकल स्टोर खोल रखा था। मेडिकल स्टोरी की आड़ में यह झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक चला रहा था। मेडिकल स्टोर के पिछले हिस्से में दो बेड डाल रखे थे। जहां पर मरीजों को लेटा कर उन्हें ग्लूकोज व दवाइयां दी जाती थी। आरोपी ने स्टोर पर काम के लिए लड़कों को भी छोड़ा हुआ था। जो आरोपी कंपाउंडर से फोन पर बात करके मरीजों को दवाइयां देते थे।

बच्चे के इलाज के लिए 6 हजार रुपए

जानकारी देते हुए गांव दरड़ निवासी सन्नी ने बताया कि उसके बेटे को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके चलते वह अपने बेटे को इलाज के लिए करनाल के निजी अस्पताल में लेकर गया। वहां पर कंपाउंडर उसे मिला और कहा कि यहां पर क्यों इतने पैसे खराब कर रहा है। तुम गांव में मेरे स्टोर पर चले जाओ वहां पर तुम्हारे बेटे का इलाज कर देंगे। जिससे वह उसकी बातों में आया गया और अपने बेटे का इलाज वहां पर करवाना शुरू कर दिया। तीन दिन इलाज करने के आरोपी ने उससे 6 हजार रुपए ले लिए।

रविवार रात को हुआ तेज बुखार

4 month old baby dies due to wrong medicine
4 month old baby dies due to wrong medicine

सन्नी ने बताया कि उसके बेटे को रविवार रात को तेज बुखार हो गया। सुबह झोलाछाप डॉक्टर से बात की तो उसने कहा की स्टोर पर चले जाओ में वहां से दवाइयां ले आना। इसके बाद जो दवा उसके स्टोर से उसे मिली वह उसने अपने बेटे को दी। कुछ देर बाद उसके बेटे के पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद दोबारा वह उसके मेडिकल स्टोर पर गया। वहां पर जो लड़के काम कर रहे थे उन्होंने आरोपी से फोन पर बात की। उसने लड़के को दूसरी दवाई देने को कहा।

दवा देने के बाद बच्चे की बिगड़ी ज्यादा हालत

सन्नी पिता ने बताया कि जब उसने 4 माह के बेटे को दोबारा दवा दी तो उसकी तबियत बिगड़ने लगी। आनन फानन में बेटे को वह सरकारी अस्पताल में लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया। इसके बाद वह समर को निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter Facebook