भवन, भौतिक सुविधाएं, शिक्षक और बच्चों से जुड़ी जानकारी की रिपोर्ट तैयार करेंगी कमेटी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सुविधाओं की जांच करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक 4 स्तरीय कमेटी गठित का गठन किया है। यह कमेटी सभी स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय भेजेंगी। इस संबंध में हरियाणा के राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डाइट प्रिंसिपल, जिला परियोजना समन्वयक, सभी ब्लॉकों के बीईओ और बीआरसी तथा प्रदेश भर के सभी कलस्टर और स्कूल मुखियाओं को पत्र लिखा है।
यह कमेटी स्कूलों में उपलब्ध भवन, भौतिक सुविधाएं, शिक्षक और बच्चों से जुड़ी जानकारी जुटाएंगी। कमेटी 17 फरवरी से 5 मार्च तक निदेशालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि हाईकोर्ट द्वारा जवाब मांगे जाने के बाद विभाग अलर्ट पर आ गया है। सभी स्कूलों द्वारा वर्ष 2024-25 से जुड़ी बच्चों की जानकारी को छोड़कर बाकी सभी जानकारी यू-डायस पोर्टल पर भर दी गई है।
हाईकोर्ट में देना है जवाब
अब स्कूल भवन व अन्य सुविधाओं का सत्यापन होना है। स्कूल भवन व सुविधाओं से जुड़ा एक मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। मामले में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के भवन व अन्य सुविधाओं को लेकर क्या मांग है, इसका जवाब फिर से हाईकोर्ट में देना होगा।
त्रुटि पाए जाने पर संबंधित होंगे जिम्मेदार
इसके लिए यू-डायस 2024-25 में भरी गई सभी जानकारियों के आधार पर जवाब भेजना होगा। अगर किसी स्कूल के डेटा में कोई त्रुटि पाई जाती है तो सभी संबंधित जिम्मेदार होंगे। जिला, ब्लॉक व संकुल स्तर पर डेटा के सत्यापन के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं।
ये भी पढ़ें : Stampede at Delhi railway station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत