Aaj Samaj (आज समाज), 4 June Weather Update, नई दिल्ली: देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के अनुसार दक्षिण बंगाल और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में मानसून तेजी से बढ़ रहा है। केरल में इस बार मानसून की शुरुआत 4 जून यानी आज होगी। इसके असर से लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना है। पांच जून तक केरल में भारी वर्षा की संभावना है। आंध्र प्रदेश में मानसून के अगले पांच दिनों के दौरान आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों व बंगाल की दक्षिण खाड़ी और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है और अगले करीब 35 घंटों में इसके दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, बंगाल की दक्षिण खाड़ी, बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
बता दें कि भारत में मानसून जून से सितंबर तक सक्रिय रहता है। इस साल औसत के 96 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है। जून शुरू हो गया है और इसे देखते हुए आईएमडी दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर लगातार अपडेट देना जारी रखेगा। साथ ही नागरिकों को पूवार्नुमान चेतावनियों के साथ सतर्क करेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि पांच जून के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के विकसित होने का पूवार्नुमान है। इसके कारण 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।
उत्तर भारत में इस माह के अंतिम सप्ताह में मानसून पहुंचने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा व पंजाब सहित उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को पूरा दिन धूप खिली रही। गौरतलब है कि इससे पहले कुछ दिन से पूरे उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी था। शनिवार को धूप तेज थी।
यह भी पढ़ें : Miyazaki Mango: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें : Congress Leader Sam Pitroda: सबसे अधिक आबादी वाले देश के पीएम मोदी हर जगह सम्मान के हकदार
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident Updates: तीन ट्रेनों के बीच टक्कर में मृतक संख्या 288, 747 घायल, घायलों से मिले पीएम मोदी
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…