पुलिस की टीमें लड़कियों की तलाश में जुटी
Ambala News (आज समाज) अंबाला: शहर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की 4 लड़कियों के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गत देर शाम परिजनों ने लड़कियों के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कियों की तलाश ने लिए टीम का गठन कर दिया है। परिजनों ने पुलिस से जल्द लड़कियों को तलाशने की मांग की है। बलदेव नगर पुलिस ने परिजनों को जल्द ही बच्चियों को तलाश कर घर पहुंचाने का आश्वासन दिया है। एक लापता लड़की की मां ने बताया कि मेरे पास मानसी की सहेली का बात करने का फोन आया। जिसको मैंने घर जा कर बात करने की बात की। उसके बाद मानसी की टीचर का फोन आया कि स्कूल की मानसी की क्लास की अन्य बच्चियां गायब है। क्या मानसी उनके साथ है। इसके बाद बेटी की तलाश की गई, तो वो घर पर नही मिली। जिसके बाद पुलिस चौकी में सूचना दी गई।
कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस की कई टीमें आसपास के इलाकों की सीसीटीवी खंगाल रही है, तो साइबर टीम मोबाइल नंबर ट्रैकिंग लगाकर कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है। वहीं लापता हुई लड़की मानसी के दादा ने बताया कि मानसी ने मुझ से कहा कि में कल स्कूल नही जाउंगी, स्कूल में पार्टी है, आटो वाला भी नही आएगा। इसके बाद मैं चाय पी रहा था, थोड़ी देर बाद मानसी घर से गायब मिली।
यह भी पढ़ें : Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख
यह भी पढ़ें : World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए