4 Girls Students Of Arya College in Merit : केयूके की मेरिट सूची मे आर्य कॉलेज की 4 छात्राओं ने बनाया अपना स्थान

0
140
4 Girls Students Of Arya College in Merit
Aaj Samaj (आज समाज),4 Girls Students Of Arya College in Merit, पानीपत : शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की 4 छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में स्थान बनाया व महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कालेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास अवसर पर बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य छात्रा अंकिता, कोमल और रितिका देवी ने 362 अंक लेकर संयुक्त रूप से सातवां स्थान हासिल किया। साथ ही छात्रा रशिका ने भी मेरिट सूची मे अपना नाम बनाया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।