Rohtak News: रोहतक की 4 महिला पहलवान जॉर्डन में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम

0
124
Rohtak News: रोहतक की 4 महिला पहलवान जॉर्डन में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम
Rohtak News: रोहतक की 4 महिला पहलवान जॉर्डन में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम

रितिका हुड्डा खेल चुकी पेरिस ओलिंपिक खेला, जॉर्डन में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक की चार महिला पहलवान जॉर्डन में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगी। रेसलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया की तरफ से दिल्ली में हुए ट्रायल के बाद इन महिला पहलवानों का चयन किया गया है। छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करने वाली महिला पहलवानों में 57 किलोग्राम में नेहा शर्मा, 59 किलोग्राम में मुस्कान नांदल, 62 किलोग्राम में मनीषा भनवाला व 76 किलोग्राम में रितिका हुड्डा शामिल है।

चारों खिलाड़ी रोहतक में ही अभ्यास करती है और साक्षी मलिक के कोच मंदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इंटरनेशनल खिलाड़ी व ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक के कोच मंदीप सिंह ने बताया कि छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है। स्टेडियम में अभ्यास करने वाले 20 खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर खेलती हैं और 6 खिलाड़ी विश्व चैंपियन है।

रितिका को पेरिस ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल मिली थी हार

रोहतक की रहने वाली रितिका हुड्डा ने बताया कि 2024 में पेरिस ओलिंपिक में भाग लिया और क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब एशियाई चैंपियनशिप में चयन हुआ है और कोशिश यही रहेगी कि भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दूं। मनीषा जींद की रहने वाली है और कुश्ती के प्रशिक्षण के लिए रोहतक में रह रही है। नेहा पानीपत की रहने वाली है। मुस्कान रोहतक के गांव गढ़ी बोहर के एक किसान परिवार से संबंध रखती है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सताने लगी गर्मी, 38 डिग्री पर पहुंचा पारा

यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक अप्रैल से होगी गेहूं, जौ और चना की खरीद