नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते रंगे हाथों 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर कुल 14,900/- रुपए बरामद किए।
रैड कर 4 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते किया गिरफ्तार
सीआईए महेंद्रगढ़ टीम इंचार्ज ने बताया कि उनकी टीम गश्त के समय बुचावास बस अड्डा पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ पैसे दांव पर लगाकर बस अड्डा बुचावास से पाथेड़ा रोड पर धर्मशाला में जुआ खेल रहे हैं। अगर तुरंत रैड की जाए तो जुआ खेलने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर रैड कर 4 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान बुचावास निवासी वेदप्रकाश, ओमप्रकाश, जैनाबाद थाना खोल रेवाड़ी निवासी सत्यवान और बेरी महेंद्रगढ़ निवासी विरेंद्र के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा आरोपितों से कुल ₹ 14,900/- व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
ये भी पढ़ें : घर पर लेटर छोड़कर 12वीं के तीन छात्र लापता
ये भी पढ़ें :बच्चों को शाम की भूख मिटाने के लिए दें भाकरी पिज़्ज़ा, एकदम नई रेसिपी
ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित