प्रवीण वालिया, करनाल :
4 Accused Arrested Of Motorcycle Theft: 4 फरवरी को टीम द्वारा दो आरोपियों दिनेेश उर्फ सन्नी जिला कैथल व विरेन्द्र उर्फ भोला उझाना जिला जींद हाल किरायेदार गांव युनिसपुर जिला करनाल को सूचना पर नजदीक साईं बाबा मंदिर सेक्टर-6 करनाल से चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
कुल 16 वारदातों का खुलासा 4 Accused Arrested Of Motorcycle Theft
पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल से मोटरसाईकिल चोरी की 9 वारदात, जिला कैथल, जींद व कुरूक्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी की 7 वारदात, कुल 16 वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल के थाना क्षेत्रों से चोरी 5 मोटरसाईकिल व अन्य जिलों से चोरी 7 मोटरसाईकिल, कुल 12 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।
किराये के कमरे में इक्टठी करके रखी हुई थी 4 Accused Arrested Of Motorcycle Theft
जिला करनाल के मामलों में की बरामद मोटरासाईकिलों में थाना सिविल लाईन, निसिंग, तरावडी, शहर व थाना असंध की एक-2 मोटरसाईकिल शामिल है। आरोपियों ने उपरोक्त मोटरसाईकिलों में से आठ मोटरसाईकिल गांव युनिसपुर में अपने किराये के कमरे में इक्टठी करके रखी हुई थी और आरोपी सभी मोटरसाईकिलों को उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचने वाले थे।
आरोपियों ने बाकि मोटरसाईकिलें अपने गांव में घर पर ही छुपा कर रखी हुई थी। जांच में खुलास हुआ कि आरोपी दिनेश चोरी करने का आदतन अपराधी है। जो पहले भी वर्ष 2015-2016 में मोटरसाईकिल चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने पर जेल में सजा काट चुका है और अभी जमानत पर बाहर चल रहा था।
दोनों आरोपियों को किया जायेगा अदालत में पेश 4 Accused Arrested Of Motorcycle Theft
दोनों आरोपियों को कल पेश अदालत किया जायेगा। जिला करनाल के जिन चार मामलों की मोटरसाईकिल बरामद नहीं हुई हैं, उन मामलों में आरोपियों को आईंदा पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा और चोरीशुदा मोटरसाईकिलों को बरामद किया जायेगा। वंही दो अन्य आरोपियों को टीम द्वारा 3 फरवरी को शेखुपरा नहर पुल से चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
जिनकी पहचान राकेश कुमार पुत्र राजकुमार जिला करनाल व सुरेश कुमार पुत्र हरिकेश निवासी अमरावली खेडा जिला जींद हाल गांव जुण्डला करनाल के तौर पर हुई। पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल के थाना शहर व सदर के एरिया से एक-2 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से दूसरी मोटरसाईकिल भी बरामद की गई।
Read Also: Family ID: परिवार पहचान पत्र बना लोगों के लिए परेशानी
पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिलों को बनाते थे निशाना 4 Accused Arrested Of Motorcycle Theft
इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल दो मोटरसाईकिल बरामद की गई। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। सभी चारों आरोपियों के कब्जे से कुल चौदह मोटरसाईकिलें बरामद की गईं।
जांच में खुलासा आरोपी प्राय स्प्लैण्डर मोटरसाईकिलों को व अनाधिकृत पार्किंग या बिना पार्किंग के खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे। आरोपी लॉक खुली मोटरसाईकिलों या लॉक लगी मोटरसाईकिलों का पुरानी चाबी से लॉक खोलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मोटरसाईकिल सहित मौका से फरार हो जाते थे।
4 Accused Arrested Of Motorcycle Theft
Read Also: Road Show Gourav Padla Kaithal: गौरव पाडला के सम्मान में युवाओं ने निकाला रोड़ शो
Connect With Us : Twitter Facebook