मनोज वर्मा, Kaithal News : पुलिस द्वारा कौल गांव में हुए ब्लाईंड मर्डर केस को सोल्व करते हुए 4 आरोपियों को काबू किया है। सभी आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने प्रैसवार्ता के माध्यम से बताया कि, थाना ढांड प्रबंधक इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की टीम द्वारा 16 मई की रात को कौल गांव में हुए 44 वर्षीय व्यक्ति की हत्या मामले को सुलझाते हुए शुक्रवार की शाम अनाज मंडी कौल से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें : दादा से प्रेरित होकर पोता-पोती ने किया समाज व क्षेत्र का नाम रोशन
कैसे हुई वारदात
आरोपियों की पहचान कौल निवासी रोहित, गौरव, राममेहर व विकास के रुप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि, कौल निवासी रामफल की शिकायत अनुसार उसका छोटा भाई सुलतान जो अविवाहित था, जो मेहनत मजदूरी का काम करने के लिए 16 मई को सुबह घर से काम के लिए निकला था। लेकिन वापिस नहीं आया। 17 मई को उसके भाई की डैड बाडी फरल रोड पर कौल गांव के खेतो में मिली थी। शिकायतकर्ता के भाई के शरीर पर गंभीर चोट लगी हुई थी तथा उसके भाई के गुदा में लकड़ी डाली हुई थी। थाना ढांड में हत्या की धारा समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि प्रारभिंक जांच में सामने आया कि, मृतक सुलतान द्वारा आरोपी राममेहर को गाली गलौच की थी, जिसकी रजिंश में राममेहर ने अपने तीन साथी विकास, गौरव व रोहित के साथ मिलकर सुलतान का जबरदस्ती अपहरण करके कौल गांव के खेतो में ले जाकर मारपीट करते हुए परणे से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया तथा निर्दयता की हद पार करते हुए उसके गुदा में लकडी डाल दी।
आरोपी को न्यायालय में किए गए पेश
डीएसपी ने बताया कि, सभी आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपी रोहित व गौरव को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा दो आरोपी राममेहर व विकास से व्यापक पूछताछ व वारदात में प्रयुक्त बाईक तथा परणा लोयर वगेरा की रिकवरी के लिए न्यायालय से दोनो का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
ये भी पढ़ें :जाट कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीती चैंपियनशिप
ये भी पढ़ें : रोटरी क्लब ने लगाया निःशुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण शिविर
ये भी पढ़ें : जाट कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस का पांच दिवसीय शिविर का तीसरा दिन