आभूषण कारीगर से सोना व स्कूटी लूटने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

0
177
4 accused arrested for looting gold and scooty from jeweler
4 accused arrested for looting gold and scooty from jeweler

मनोज वर्मा,कैथल:
आभूषण कारीगर से सोना व स्कूटी लूटने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी मकसूद अहमद ने उक्त कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए बताया कि मिराजुद्दीन उर्फ मिराज मलिक निवासी गांव चकडुमुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल हाल निवासी छतर मोहल्ला कैथल की शिकायत अनुसार वह कैथल शहर मे पिछले 15 सालों से सोने के आभूषण बनाने का काम करता है तथा छतर मोहल्ला कैथल में अपने परिवार सहित रहता है।

जिसकी सर्राफा बाजार कैथल में आभूषण की दुकान है। 28 मार्च को शाम के समय जब वह अपने लडक़े के साथ स्कूटी पर अपने घर जा रहा था तो जो स्कूटी की डिग्गी में सोने की गोलियां/मनके थे। जब वो नजदीक राम मंदिर लटकानिया धर्मशाला के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से खड़े &/4 अज्ञात युवकों ने उनकी स्कूटी छीनने की कोशिश की। उन्होने इस बात का विरोध किया परंतु अज्ञात युवक उनके साथ मार पीट करते हुए स्कूटी छीन कर फरार हो गए।

डिग्गी के अन्दर करीब 280/&00 ग्राम सोना

शिकायत अनुसार स्कूटी की डिग्गी के अन्दर करीब 280/&00 ग्राम सोने की गोलियां थी। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया की मामले की संज्ञीनता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए पुलिस को सुपुर्द की गई थी। जिस पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई रमेशचंद्र की अगुवाई में एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। काबू किए गए आरोपियों की पहचान अमित निवासी सौंगरी, सुरेंद्र निवासी बाता, संदीप व संदीप दोनो निवासी नारनौंद जिला हिसार के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी अमित लूट की योजना को अंजाम देने के लिए कई दिन से रेकी कर रहा था तथा वारदात के दिन उसने अपने अन्य 4 साथियों के साथ योजना बनाई।

जो योजना अनुसार अमित व सुरेंद्र पैदल बाजार में पहुंच गए तथा उसके अन्य तीन साथी बाइक पर बाजार में पहुंच गए। जैसे ही शिकायतकर्ता अपने लडके के साथ स्कूटी पर अपने घर जा रहा था तो रास्ते में उसे रोक कर मारपीट करके उससे स्कूटी व स्कूटी में रखा सोना छीन लिया तथा आरोपी अमित व सुरेंद्र स्कूटी पर भागे तथा अन्य आरोपी बाइक पर मौके से फरार हो गए।

आरोपियों को पहले ही पता था कि हर रोज मिराजुद्दीन अपनी स्कूटी में सोना लेकर जाता है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सोना बरामद किया गया। मामले में अन्य एक आरोपी की पहचान कर ली गई। उपरोक्त सभी आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपी संदीप व अमित को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा आरोपी संदीप व सुरेंद्र का माननीय न्यायालय से एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीनी गई स्कूटी बरामद की जाएगी।

यह भी पढ़ें :गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतू हरियाणा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन स्माइल अभियान

यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook