Punjab Crime News : 4.7 किलोग्राम हेरोइन, 2.6 किलोग्राम अफीम बरामद

0
123
Punjab Crime News : 4.7 किलोग्राम हेरोइन, 2.6 किलोग्राम अफीम बरामद
Punjab Crime News : 4.7 किलोग्राम हेरोइन, 2.6 किलोग्राम अफीम बरामद

250 से अधिक पुलिस टीमों ने 554 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने नशा व नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रखते हुए प्रदेश में बड़े स्तर पर छापेमारी की। इस अभियान के तहत पुलिस की करीब 250 टीमों ने छापेमारी की और 121 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.7 किलोग्राम हेरोइन, 2.6 किलोग्राम अफीम और 1.08 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है। इससे केवल 47 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 6284 हो गई है। यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

कैबिनेट मंत्रियों की सबकमेटी कर रही अभियान की निगरानी

जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।

अभियान में 1900 पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा

इस आपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 88 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1900 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा राज्यभर में 499 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसके चलते राज्यभर में 71 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 554 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिक्शन हिस्से के तहत 7 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप

ये भी पढ़ें : Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस