Aaj Samaj (आज समाज),3rd Of NSS Camp In IB PG College,पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. पी.जी. महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा स्पेशल कैंप के तीसरे दिन का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेवकों को योगा और मेडिटेशन करवाया गया। आज के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आनंद रहे। मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद के द्वारा पौधारोपण करवाया गया। कैंप की शुरुआत सरस्वती मां के दीप प्रज्वलन से की गई। उसके पश्चात डॉ आनंद यह बताया कि हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। डॉ आनंद के द्वारा स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों, सफाई अभियान, साक्षरता अभियान के बारे में भी अवगत करवाया गया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग के द्वारा स्वयंसेवकों को एनएसएस कैंप की रूपरेखा बताई। स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य और आत्मनिर्भर भारत पर कविताएं भी प्रस्तुत की गई। एन एस एस अधिकारी डॉ जोगेश के द्वारा डॉ आनन्द को 2023-24 की एनएसएस की गतिविधियां भी बताई गई। मंच संचालन डॉ पूजा द्वारा किया गया।

विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया

सायंकालीन सत्र में सुदेश कुमारी, रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत, प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने यह कहा कि एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है, इसमें हम सबको बहुत सावधानियां बरतनी चाहिए। तत्पश्चात प्रोफेसर माधवी के द्वारा स्वयंसेवकों को डिजिटल इंडिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह कहा कि डिजिटल इंडिया का उद्देश्य स्वयं डिजिटल साक्षरता, डिजिटल संसाधनों और सहयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बल देना है, जो भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलने में सामर्थ्य है। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ नीतू और प्रो साक्षी ने अहम भूमिका निभाई। सायं कालीन सत्र में ही डॉ. नरवीर ने स्वयं सेवकों को बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। उन्होंने यह बताया कि खेलकूद आज के समय में सभी के लिए बहुत जरूरी है जिससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।