Aaj Samaj (आज समाज), 3rd National Lok Adalat, पानीपत : आगामी 9 सितम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थानीय न्यायिक परिसर में किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लोक अदालत में आपराधिक यौगिक मामले, एनआई अधिनियम यू/एस 138, धन वसूली, एमएसीटी, मोटर वाहन दुर्घटना, वैवाहिक, श्रम, झगड़े, राजस्व, पानी बिल, सर्विस मेटर, वन अधिनियम जैसे सभी लेवल के पेंडिंग केसों का निपटारा किया जाएगा। लोक अदालत की सफलता के लिए 1 सितम्बर को स्थानीय न्यायिक परिसर में एमएसीटी केसों से सम्बंधित प्री लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
यह भी पढ़ें : Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल