नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 39 नए केस, एक की मौत

0
371

आज समाज डिजिटल
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की मौजूद लहर काफी कमजोर हो चुकी है। हालांकि यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। कम संख्या में ही सही परंतु कोरोना के कसे लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला।  इस दौरान राजधानी में संक्रमण के 39 नए केस सामने आए  वहीं एक व्यक्ति की इससे मौत हुई। इस दौरान 76 अन्य लोगों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाई। दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या 498 पहुंच गई है। वहीं कुल मामलों की बात की जाए तो ये आंकड़ा 14,36,800 पर पहुंच गया है। सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार सरकार का फोकस टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर है। ताकि ज्यादा से जयादा लोगों को ट्रेस किया जाए और समय पर पूरी आबादी का टीकाकरण हो सके। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37870 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसके बाद अब तक कुल 2,42,68,783 लोगों की जांच की जा चुकी है। उधर एक दिन में 11099 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। अब  तक 1,06,86,612 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें से 77,45,946 लोगों को पहली डोज और 29,40,666 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।