Surajkund Mela: फरीदाबाद में 38वां सूरजकुंड मेला शुरू, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- शिल्प से हम एकता के सूत्र में बंधे

0
84
Surajkund Mela: फरीदाबाद में 38वां सूरजकुंड मेला शुरू, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- शिल्प से हम एकता के सूत्र में बंधे
Surajkund Mela: फरीदाबाद में 38वां सूरजकुंड मेला शुरू, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- शिल्प से हम एकता के सूत्र में बंधे

मिस्र-सीरिया समेत 42 देशों के कलाकार पहुंचे मेले में
Surajkund Mela (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आज से आगाज हो चुका है। केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत और सीएम नायब सैनी ने मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखवत ने कहा कि भारत विश्व में आकर्षण का केंद्र बन रहा है। शिल्प के माध्यम से हम एकता के सूत्र में बंधे हैं और भारत की इस संस्कृति का दुनियाभर में सम्मान है।

भारत पर्यावरण के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है, आज भारत भारत का टूरिज्म सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है। इस दौरान मेले में कलाकारों को देख केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, सीएम नायब सैनी और प्रदेश के टूरिज्म मंत्री अरविंद शर्मा भी खुद को फोटो खिंचवाने से नहीं रोक सके।

मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार आदि देशों के कलाकार मेले में ले रहे हिस्सा

हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज (7 फरवरी) को शुरू हो गया है। केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत और सीएम नायब सैनी ने इसका उद्घाटन किया। इस मेले में 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार समेत अन्य देशों के कलाकार शामिल हैं।

गर्व की हो रही अनुभूति

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। सूरजकुंड मेला केवल हरियाणा की नहीं बल्कि पूरे देश की पहचान है। मेला वसुधैव कुटुंबकम की भावना को प्रदर्शित करता है। शिल्प मेला हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने रखने का अवसर है। यह मेला आज दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

23 फरवरी तक चलेगा मेला

इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश की स्टेट थीम रखी गई है। मेले में 3 विशेष पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें गोवा और ओडिशा के पवेलियन मुख्य आकर्षण होंगे। मेला 23 फरवरी तक चलेगा। मेले में आने वाले लोगों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, विभिन्न व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहेगा। इसके अलावा देश भर से शिल्पकार, कलाकार, मूर्तिकार और हथकरघा बुनकर आदि लोगों ने अपनी स्टॉल भी लगाईं हैं। भारत के अलावा नेपाल-भूटान जैसे देशों के उत्पाद भी यहां दिखेंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 4 अधिकारी किए सस्पेंड