कोरोना के 38,667 नए केस, टला नहीं खतरा 

0
440
Rajasthan, Aug 12 (ANI): A beneficiary receives a dose of the COVID-19 vaccine, in Bikaner on Thursday. (ANI Photo)
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
कोरोना वायरस के नए केसो में शनिवार को कमी आई।  सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में  38,667 नए मामले सामने आए। ये शुक्रवार की तुलना में करीब 3.6 फीसदी कम हैं। अब भी खतरा पूरी तरह टला नहीं है, क्योंकि अब भी नए केस, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह तक 35743 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह से देश में कोरोना से अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,13,38,088 हो गई है। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3,87,673 है। बता दें कि भारत में अब तक 53.61 करोड़ टीकाकरण हो चुका है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,120 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 4,30,254 हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है। यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से उबरने की दर 97.46 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।