आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
बैंक अधिकारी बन ऐनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर एक छात्रा के खाते से ठगों ने 38 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार जिले के गांव गुडिय़ानी निवास सिमरन मदवि रोहतक में शिक्षा ग्रहण कर रही है। मंगलवार को उसके पास अज्ञात नंबरों से फोन आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए खाते संबंधी बातें शुरु कर दी। सिमरन उसकी बातों में उलझती चली गई और उसके कहे अनुसार अपने मोबाइल में ऐनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर ली।

ओटीपी भी छात्रा ने शातिर को बता दिया

जिसके बाद सिरमन ने ने अपने खाते से संबंधी जानकारी उसमे डाल दी। उसके बाद आए ओटीपी भी छात्रा ने शातिर को बता दिया। ओटीबी बताते ही सिमरन के खाते से पैसे कटने शुरु हो गए। पहली बार में 8187 रुपये, फिर 5628, फिर 1499 तथा बाद में एचडीएफसी बैंक रिलायंस डिजिटल से 22 हजार 999 रुपये उसके खाते से साफ हो गए। खातों से नकदी साफ होने पर सिरमन को अपने साथ हुई ठगी का पता लगा। बैंक से जानकारी जुटाने के उपरांत मामले की सूचना कोसली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।