कहा, प्रदेश के लोगों को सुगम यातायात सेवाएं मुहैया कराने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण से संबंधित 55 स्मार्ट सेवाओं की शुरूआत की गई है, जिनमें से 38 सेवाएं पूरी तरह से आॅनलाइन उपलब्ध हैं जबकि 17 सेवाओं के लिए न्यूनतम कार्यालय जाने की आवश्यकता है। ड्राइविंग लाइसेंस और आर.सीज के स्मार्ट कार्ड की चंडीगढ़ में एक ही स्थान पर प्रिंटिंग करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदक के घर भेजने की सुविधा दी गई है। सरकार ने मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा मोबाइल टैब के माध्यम से आधुनिक तकनीक आधारित वाहन फिटनेस की शुरूआत की है। इसके अलावा डीलर स्तर पर पंजीकरण की भी शुरूआत की गई है।
3400 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा राजस्व
परिवहन विभाग ने पिछले साल की तुलना में 2024 में राजस्व में 349.01 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि विभाग के तीन विंग – स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एसटीसी) कार्यालय, पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) और पंजाब रोडवेज/पनबस को पिछले साल के 3197.28 करोड़ रुपए की तुलना में साल 2024 के दौरान 3546.29 करोड़ रुपए की आय हुई, जो राजस्व में 10.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
पर्याप्त मात्रा में नए वाहन बेड़े में शामिल कर रहे
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में विभाग ने पारदर्शी और कुशल नीतियों को लागू किया है जिससे विकास की गति में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि बसों के बेड़े में वृद्धि के लिए पंजाब रोडवेज/पनबस द्वारा किलोमीटर योजना के तहत 20 सुपर इंटीग्रल बीएस-6 अनुकूल बसों और 19 एचवीएसी बसों की खरीद की जा रही है। इसके अलावा पीआरटीसी द्वारा भी 83 नई बीएस-6 अनुकूल सामान्य बसें अपने बेड़े में शामिल करने की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि ये बसें किलोमीटर योजना के तहत छह साल के लिए लीज पर ली जाएंगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार