37th North West Inter University Youth Festival : नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में आर्य कॉलेज ने ओवरऑल ट्रॉफी हासिल कर रचा इतिहास

0
172
37th North West Inter University Youth Festival
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल किया प्रथम स्थान
Aaj Samaj (आज समाज),37th North West Inter University Youth Festival,पानीपत : 37 वें नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक हरियाणा में आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा के लगभग 19 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। आर्य महाविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के उपप्राचार्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ.नीलू खालसा, अकरम खान सहित पूरी टीम को बधाई दी।
आर्य महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सी.ए कमल किशोर ने भी सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की मेहनत रंग ला रही है हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थी को महाविद्यालय में हर तरह की सुविधाएं उपल्बध करवाएं जिससे वो दिन-दुगनी रात-चौगुनी उन्नति कर कॉलेज के साथ-साथ अपने देश का भी नाम रोशन करें। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने 09 से 13 फ़रवरी को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 5 विधाओं में भाग लिया, जिसमें आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के होनहार प्रतिभागियों ने 2 विधाओं मे प्रथम स्थान, 3 विधाओं मे द्वितीय, 2 विधाओं मे चतुर्थ स्थान हासिल कर  ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल की।
साथ ही उन्होंने बताया कि करनाल जोन में आर्य महाविद्यालय ने युवा महोत्सव में लगातार 18 बार प्रथम स्थान व 9 बार इंटर ज़ोनल में प्रथम स्थान वहीं 7 बार ही रत्नावली महोत्सव में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं उन्होंने बताया कि आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कई बार भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी फेस्टिवल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कॉलेज का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। कॉलेज के उपप्राचार्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जो नाम रोशन किया है वह विशेष उपलब्धि है। महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपना व देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।