प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सर्व समाज बंधुत्व यात्रा, मीरा चली सतगुरु के धाम एक दिसंबर को यमुनानगर जिला में प्रवेश करेगी । इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। जगाधरी रेस्ट हाउस में 36 सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर मीटिंग की। इसमें फैसला लिया गया कि जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाएगा। कई जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। वहीं जगह-जगह जलपान और फूल बरसाए जाएंगे। एक जगह नशा मुक्ति को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
27 नवंबर को अंबाला शहर से प्रवेश करेगी
आरएसएस के जिला संघ चालक एडवोकेट मुकेश गर्ग, यात्रा के संयोजक सुरेश पाल, सह संयोजक रजनी प्रकाश, जिला सह संपर्क प्रमुख सीए विवेक मित्तल, अरुण अग्रवाल, लक्ष्य बिंद्रा ने बताया कि यात्रा सामाजिक एकता, बंधुत्व व समरस समाज का संकल्प लेकर मेड़ता (राजस्थान) मीरा जी की जन्मस्थली से 4 नवंबर को प्रारंभ हुई है। बंधुत्व यात्रा पंजाब, जम्मू काश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ से होते हुए चार दिसंबर को सतगुरु धाम, डेरा बाबा लाल दास गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में समाप्त होगी। हरियाणा में यात्रा 27 नवंबर को अंबाला शहर से प्रवेश करेगी। एक दिसंबर को यमुनानगर जिला में छप्पर से प्रवेश करेगी।
ये भी पढ़े: जानिए देर रात में खाना खाने से आपकी सेहत पर क्या असर होता है