35th Surajkund Mela
प्रवीण वालिया, करनाल:
35th Surajkund Mela : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार व पर्यटन विभाग हरियाणा की ओर से राज्य के जिला फरीदाबाद में 35 वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 4 अप्रैल तक लगेगा। उज्बेकिस्तान 35वें सूरजकुंड मेले का पार्टनर नेशन तथा जम्मू एंड कश्मीर थीम स्टेट होगा।
READ ALSO : ब्रह्माकुमारीज का प्रभु समर्पण कार्यक्रम 20 को Prabhu Samarpan Program
हैंडीक्राफ्ट और शिल्प की झलक मिलेगी
करनाल के डीसी अनीश यादव ने बताया कि सूरजकुंड मेले में दर्शकों को बेहतरीन एवं शानदार हैंडीक्राफ्ट और शिल्प उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेले में जहां एक ओर लोगों को मनोरंजन होगा वहीं दूसरे देशों व राज्यों की कला एवं संस्कृति से रूबरू होने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले में विद्यार्थियों के सीखने के लिए भी बहुत कुछ है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे सूरजकुंड मेले में पहुंचकर मेले का आनंद लें और दूसरे देशों व राज्यों की संस्कृति को जाने।
35th Surajkund Mela
READ ALSO : भारत विकास परिषद ने मनाया परिवार मिलन समारोह Parivaar Milan Samaaroh
READ ALSO : सांस्कृतिक मंच के सौजन्य से मना महामूर्ख सम्मेलन Comic Poetry Conference