Aaj Samaj (आज समाज),35th Road Safety Week, पानीपत : आईबी महाविद्यालय में जारी 35वां सड़क सुरक्षा सप्ताह को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन कॉलेज के विद्याथियों के लिए के एक जागरूकता अभियान चलाया गया, जो कि सड़क पर इस्तेमाल होने वालो ट्रैफिक सिम्बल्स को लेकर था। इस जागरूकता अभियान में करीब 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियानों से विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वह सड़क पर ट्रैफिक के नियमों का अच्छे से पालन कर सकेंगे। इस अभियान की अगुआई रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रो पवन कुमार और संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो. अश्वनी गुप्ता ने की और उन्होंने सड़क पर उपयोग होने वाले करीब 60 ट्रैफिक सिंबल्स के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया।
सड़क यातायात मृत्यु दर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया
विद्यार्थियों ने ट्रैफिक सिम्बल्स के बारे में जो भी सवाल पूछे उनका प्रो पवन द्वारा बड़े ही सरल तरीके से जवाब दिया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देशय सरकार का जुर्माना लेना नहीं है, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं के ऊपर ज्यादा जिम्मेवारी है कि वह आम जनता को सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में जागरूक करते रहे। एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कहा सड़क पर वाहन चलाते समय सभी को हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए हिदायत दी जाती है। एनएसएस ऑफिसर डॉ. जोगेश ने कहा कि दुनिया भर में हर साल यातायात दुर्घटनाओं में सवा लाख लोगों की मौत के साथ सड़क यातायात मृत्यु दर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और भारत में भी यह गंभीर मामला बन गया है। इस अवसर पर डॉ निधान सिंह ,प्रो अंजलि गुप्ता, प्रो. विनय भारती, प्रो सोनल डोगरा, प्रो. मनीष नांदल, प्रो मंजली उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Rashtra Ratna Award : राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन करेगा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन